वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छी पारी खेली (50 रन) और अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या ने इस वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक लगाया तो वहीं कोहली ने इस वर्ल्ड कप का चौथा अर्धशतक जड़ा।

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकार्ड

इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 63 रन की पारी खेली और उन्होंने 5 छक्के व 4 चौके लगाए जबकि 33 गेंदों का सामना किया और वो पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। अपनी इस पारी के दम पर हार्दिक पांड्या ने युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया और वो अब टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 5 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करने वालों में सबसे ज्यादा रन एक मैच में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 58 रन की पारी खेली थी।

पुरुष टी20 विश्व कप में नंबर 5 या उससे नीचे एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 भारतीयबल्लेबाज-

63 रन - हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड, 2022

58 रन - युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007

50* रन - रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007

45 रन - एमएस धौनी बनाम एसए, 2007

45 रन - सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2012

टी20 वर्ल्ड कप के नाकआउट में हार्दिक ने भारत के लिए खेली छठी सबसे बड़ी पारी

टी20 वर्ल्ड कप नाकआउट में भारत की तरफ से सबसे बेस्ट पारी खेलने के मामले में हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर आ गए। इस मामले में पहले नंबर पर नाबाद 89 रन के साथ विराट कोहली पहले दो वहीं 77 रन बनाकर विराट कोहली ही दूसरे नंबर पर हैं।

T20WC नाकआउट में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

89* रन - विराट कोहली

77 रन - विराट कोहली

75 रन - जी गंभीर

72* रन - विराट कोहली

70 रन - युवराज सिंह

63 रन - हार्दिक पांड्या

Related News