क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर ... मैदान के अंदर हो या मैदान से बाहर, खिलाड़ियों की रोचक लाइफस्टाइल ... पढ़ने के लिए चैनल फॉलो जरूर करें।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाये हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अपने भ्रष्टारचार रोधी नियम (एसीयू) के उल्लंघन के आरोप सनथ जयसूर्या पर लगाए हैं। आईसीसी ने एक बयान जारी किया हैं, जिसमें सनथ जयसूर्या से उनपर लगे आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर से कुल 14 दिनों की मोहलत दी हैं।

आईसीसी के मुताबिक, जयसूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं। जयसूर्या पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया। वही 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित तथा जांच में देरी करने का आरोप लगाया गया हैं। बता दे, साल 1996 विश्वकप में श्रीलंका को ख़िताब दिलाने में जयसूर्या ने अहम योगदान दिया हैं।

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्‍ट, 445 वनडे और 31 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने क्रमशः 6973, 13430 और 629 रन बनाए हैं। उन्होंने बतौर गेंदबाज़ श्रीलंका के लिए 98 टेस्‍ट, 323 वनडे और 19 टी20 विकेट भी लिए हैं।

दोस्तों सनथ जयसूर्या के संदर्भ में आ रही इस खबर पर आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर देवे और हमारे स्पोर्ट्स चैनल को फोलो करें।

Related News