भारत T20 विश्व कप में इन 3 गेंदबाज़ों को दे मौका- ग्लेन मैकग्रा
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे कई युवा गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरत में डाल दिया है। दोस्तों कई गेंदबाज तो ऐसे हैं जिन्होंने इस आईपीएल में ही डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरान कर दिया है। हम आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि भारतीय युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और उमरान मलिक को साल 2023 में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को टीम में शामिल करना चाहिए। बता दे ग्लेन मैकग्रा इन तीनों ही गेंदबाजों से काफी प्रभावित हुए हैं।