स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने टी-20 में एक नया इतिहास रच दिया है। इस बल्लेबाज ने ग्लोसेस्टरशायर सेकंड इलेवन टीम की तरफ से खेलते हुए बाथ सीसी के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा तो किया ही साथ ही 39 गेंदों पर शानदार 147 रनों की पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने मात्र 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 चौके तथा 20 छक्के लगाए। इतना ही नहीं मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए।

जॉर्ज मुंसे की शानदार 147 रनों की बदौलत ग्लोसेस्टरशायर सेकंड इलेवन टीम ने टी20 इतिहास में केवल 3 विकेट गंवाकर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हांलाकि यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड के लिए आधिकारिक नहीं माना जाएगा। अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल ने आईपीएल में पुणे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी तथा अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 263 रन के स्कोर तक पहुंचाया था।

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसे ने 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। टी-20 में भी मुंसे ने 150.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 559 रन बनाए हैं। बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 26 वर्षीय मुंसे ने हांग कांग के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। इस बल्लेबाज ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में मुंसे का सर्वाधिक स्कोर 55 रन है।

Related News