पाकिस्तान की लगातार टी20 वर्ल्ड कप में दो हार से पूर्व खिलाड़ी गुस्से में हैं। बता दे की, भारत के बाद पाकिस्तान को भी जिम्बाब्वे से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर मौजूदा टीम पर नाराज हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की,जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर और विशेषज्ञ अलग-अलग टीवी चैनलों पर हार की चर्चा कर रहे हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान के मध्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी की जरूरत है,

जो लगातार खुद को साबित कर रहा है. अकरम ने कहा, 'अगर मैं कप्तान होता तो मेरा लक्ष्य सिर्फ वर्ल्ड कप जीतना होता, उस वक्त यदि मुझे गधे को भी पिता बनाना है तो बना दूंगा. यदि मैं शोएब मलिक को बीच में चाहता हूं तो मैं चाहूंगा कि चयनकर्ताओं से कहो कि मुझे उनकी जरूरत है।''

बता दे की,सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि वसीम अकरम को भले ही पता न हो, मगर वह यहां बातचीत में शोएब मलिक को गधा कह रहे हैं. 40 साल के शोएब मलिक भले ही इस समय पाकिस्तान टीम का हिस्सा न हों, मगर फ्रेंचाइजी लीग में वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अकरम ने उन्हें टीम में लेने की वकालत की है.

Related News