20 साल बाद विश्वकप जीतने पर फ्रांस का इस रॉयल अंदाज से हुआ स्वागत
इंटरनेट डेस्क। रूस के लुज्निक स्टेडियम में रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच 21वें फीफा विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फुटबाल के महाकुंभ के अंतिम मुकाबलें में फ्रांस ने बाजी मारी।
फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को फाइनल मुकाबलें में 4—2 से हराकर दूसरी बार विश्वकप जीतने में कामयाब रही। फ्रांस ने इससे पहले 1998 में डिडियर डेसचैम्प्स की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था।
दूसरा विश्वकप जीतकर स्वदेश लौटी फ्रांस की टीम का हवाई अड्डे से ही जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। फ्रांस की सड़कों पर अपने हीरोज का स्वागत करने व दीदार करने की होड़ लग गई। विश्व विजेता टीम का रॉयल अंदाज में शानदार स्वागत किया गया।
रूस में आयोजित हुए फीफा विश्वकप के 21वें सीजन में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। ये फुटबॉल का महाकुंभ करीब 1 से ज्यादा चला। फीफा विश्वकप में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को सर्वाधिक 6 गोल करने के लिए गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया गया।