पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वासिम अकरम ने भारतीय पेसर अर्शदीप को बताया बेहतर गेंदबाज, “सोशल मीडिया में हो रहा है ट्रेंड ”
भारत ने बुधवार को बांग्लादेश पर 5 रन से हरा दिया अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण 12वां ओवर फेंका। इस ओवर में अर्शदीप ने अफिफ हुसैन और कप्तान शाकिब अल हसन के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और बांग्लादेश टीम को बैकफुट ला दिया । साथ ही उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन का बचाव भी किया। अर्शदीप के बेहतरीन प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों वसीम अकरम और शोएब मलिक ने प्रशंसा की है।
वसीम अकरम ने अर्शदीप की तारीफ
वसीम अकरम ने अर्शदीप के लिए कहा की “उसका टैलेंट मैंने और वकार ने तो एशिया कप में ही देख लिया था। जिस तरीके से वो नए बॉल को दोनों तरफ स्विंग करता है, इससे उसका भविष्य उज्जवल है। यॉर्कर अच्छा करता है और स्लो बॉल भी अच्छी करता है। एक ही ओवर में जो उसने दो विकेट लिए हैं, उसने मैच का पासा ही पलट दिया।”
एशिया कप के बाद सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल
अकरम ने आगे कहा, “भारत में उसे सोशल मीडिया पे उसे उठाया गया है, ये एटीट्यूड भी जरूरी है। वहीं शोएब मलिक ने कहा, एशिया कप में उसने मुश्किल परिस्थितियों में रन भी दिए, कैच भी छोड़े पर कॉन्फिडेंस नहीं नीचे गया उसका, आपसे खराब परफॉर्मेंस होगी, लेकिन कभी भी ये न भूलें की आप अपनी क्षमता से आए टीम में आए हैं।”