42000 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान ने कहा- "क्रिकेट का ये नियम होना चाहिए खत्म"
क्रिकेट के नियमों में समय समय पर कोई ना कोई बदलाव होते रहते हैं। इस खेल को और भी ज्यादा मनोरंजक और दिलचस्प बनाने के लिए नियमों में संशोधन किया जाता है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन मार्क वॉ ने भी एक नियम में बदलाव करने का सुझाव दिया है। दरअसल उन्होंने ये बदलाव लेग बाई पर रन दिए जाने को लेकर करने को कहा है। मार्क ने कहा अगर बल्लेबाज गेंद को नहीं खेल पाता तो रन नहीं मिलने चाहिए।
लेग बाई को लेकर उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी उस बॉल को नहीं खेल पाता है तो उन्हें 2 रन भला क्यों मिलने चाहिए? कॉमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे खेल का भाग बताया।
ऋषभ पंत ने शेयर की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ न्यूईयर वैकेशन तस्वीरें, दोनों दिखे बेहद क्यूट
लेकिन तब भी वे अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि "मैं तो इसे बदलना चाहुंगा, मुझे पता है यह है, इसका मतलब नहीं कि इसे ऐसे ही बनाए रखा जाए हमेशा।"
2020 में ये 4 क्रिकेटर कर सकते हैं शादी, नंबर 1 ने छुपकर कर ली सगाई
क्या है लेग बाई का नियम
आईसीसी के नियम के मुताबिक एक बल्लेबाज अगर कोई बैट्समैन इस गेंद को खेलने की कोशिश करता है और फिर भी खेलने में असफल रहता है तो वह दौड़कर रन ले सकता है।अक्सर मैच की आखिरी गेंद पर जब टीम को जीतने के लिए दो रन की जरूरत होती है तो कई बैट्समैन भाग कर रन लेने की कोशिश करते हैं।