टीम इंडिया में वापसी कर सकता हैं IPL में शतक लगाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज
मनीष पांडेय दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। मनीष आईपीएल (2009) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। पांडे ने भारत के लिए अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध जुलाई 2015 में किया। उन्होंने इसी दौरे पर 17 जुलाई 2015 को भारत के लिए ट्वेंटी -20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। आईपीएल में शतक बनाने वाले वे पहले भारतीय हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने साल 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले जबकि 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर दिया। मनीष 2008 में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले टीम का भी हिस्सा थे।
फिलहाल मनीष टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मनीष इस वक्त इंडिया बी की तरफ से चतुष्कोणीय सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया हैं। उन्होंने चतुष्कोणीय सीरीज में अपनी चार पारियों में कुल 306 रन बनाए हैं। सबसे ख़ास बात ये रही कि, इन चारों पारियों के दौरान पांडे नाबाद रहे। अपनी इन पारियों के दौरान उन्होंने दो अर्धशतकों के अलावा एक शतक भी लगाया हैं।
मनीष पांडे के फॉर्म में आने के बाद अब उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं। बता दे, इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं और उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा हैं। टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में मनीष पांडे का फॉर्म में आना अच्छा संकेत हैं।