Final LLC2022: जयपुर में भिड़ेगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स, जीतने वाले के सिर पर सजेगा ताज
स्पोर्ट्स डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल खिताबी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम के सिर पर ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का ताज सजेगा। बता दे की लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोस्तों इस खिताबी मुकाबले को जीतने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे वही उपविजेता टीम को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इंडिया कैपिल्ट्स टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर संभाल रहे हैं, वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के हाथों में है।