FIH Hockey Pro League:विश्व चैंपियन नीदरलैंड और बेल्जियम का एफआईएच हॉकी प्रो लीग में मुकाबला
जयपुर।महिला एफआईएच हॉकी प्रो लीग का तीसरा सत्र 13 अंक्टूबर यानि आज से शुरू होगा। ऐसे में आज के दिन पहला मुकाबला ओलंपिक एवं विश्व चैंपियन नीदरलैंड की टीम का बेल्जियम से होगा।वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि भारत और स्पेन आगामी महिला हॉकी प्रो लीग में सिर्फ इस सत्र के लिए वैकल्पिक टीमों के रूप में खेलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने बताया है कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और स्पेन की महिला टीमें एफआईएच हॉकी प्रो लीग ‘हॉकी एट इट्स बेस्ट’ के तीसरे सत्र में भाग लेकर केवल वैकल्पिक टीमों के रूप ही खेलेंगी। दोनों टीमें सिर्फ इस सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जगह लेंगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें चौथे सत्र में फिर से प्रो लीग में शामिल होंगी।ऐसे में इनकी जगह इन टीमों को इस प्रतियोगिता में खेलने को मौका दिया जायेंगा।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस लीग के साथ-साथ पिछले महीने आगामी एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप और एफआईएच हॉकी इंडोर विश्व कप से भी नाम वापस ले लिया था। उन्होंने यह फैसला अपनी-अपनी सरकारों द्वारा लगाए गए कोविड-19 संबंधित अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए लिया था।भारत और स्पेन दोनों ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था।ऐसे में इस बार भारत और स्पेन की हॉकी टीमों का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में देखने लायक रहेंगा।