प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक दुनियाभर में हैं। अब इस फेहरिस्त में एक बड़ा नाम और जुड़ गया है। ये नाम है फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो का। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में सम्पन्न हुए 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन फीफा अध्यक्ष ने मोदी से मुलाकात की।

दरअसल मोदी ने जी-20 सम्मेलन में दमदार भाषण दिया था। उसी समय फीफा अध्यक्ष भी सम्मेलन में मौजूद थे। मोदी के भाषण को सुन वे काफी प्रभावित हुए और उनसे मिले बिना नहीं रह सके।

फीफा अध्यक्ष इस दौरान मोदी से गर्मजोशी के साथ मिले और उन्हें एक जर्सी भी गिफ्ट की। मोदी ने भी फीफा अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

तस्वीर पोस्ट करते हुए मोदी ने लिखा कि अर्जेंटीना आकर फुटबॉल के बार में नहीं सोचना असंभव है। अर्जेंटीना के फुटबॉलर्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं।

Related News