FIFA 2018: जीत के साथ मौसी ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की लियोनेल मेसी के फैंस को एक बार फिर अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी से चमत्कार की उम्मीद जारी रखा। मेसी पहले भी ऐसे बड़े और अहम मौकों पर टीम की नैया पार लगा चुके हैं।
आख़िरकार सब कुछ ठीक रहा और लगभग बाहर होने की कगार से मोस्ट फेवरेट अजेंटीना अंतिम 16 में जगह बना लिया है।
इस जीत के हीरो मार्कोस रोजो और मेसी रहे। मेसी ने भी इस फीफा वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला।
86वें मिनट में मार्कोस ने अर्जेंटीना के लिए ग्रुप-डी के मैच में नाइजीरिया के खिलाफ स्कोर को 2-1 पर ला कर अंतिम-16 में टीम की जगह पक्की कर दी।
दोस्तों आपको बता दे की अर्जेंटीना की यह इस विश्व कप में पहली जीत है। मुरदो के अनुसार हुआ ये भी की अर्जेटीना के पक्ष में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से मत दे दी जो समीकरणों के लिहाज से बेहद जरुरी था।
अर्जेंटीना ने पुरे जोश के साथ मैच का आगाज किया और मेसी ने 14वें मिनट में दुनियाभर के अपने चाहने वालो को वो तोहफा दिया जिसका इंतजार अब तक इस विश्वकप में किया जा रहा था।
मेसी ने इस मैच में अपने नाम एक रिकॉर्ड किया है . मेसी का यह गोल इस विश्व कप का 100वां गोल था।