IPL 2021 में केरल के इस तूफानी बल्लेबाज को खरीदना चाहेगी हर टीम
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का जल्द आयोजन होने वाला है। आईपीएल में बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ छोटे खिलाड़ियों को भी ब डे दामों में खरीदा जाता है। कई छोटे खिलाड़ी है जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईपीएल में खूब नाम कमाते हैं। दोस्तों आज हम आपको केरल के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 में बड़ी रकम देकर खरीदा जा सकता है। दोस्तों केरल के लिए खेलने वाले 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर खूब नाम कमाया है। मुंबई के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में सुर्खियां बटोर ली है। वानखेड़े स्टेडियम में 13 जनवरी को खेले गए एलीट ग्रुप-ई के मुकाबले में अजहरुद्दीन ने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक और 37 गेंदों में ही शतक पूरा कर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।