AUS vs ENG, Women's World Cup 2022: फाइनल में भिड़ेगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, हार के साथ साउथ अफ्रीका का सफर हुआ समाप्त
स्पोर्ट्स डेस्क। गुरुवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 137 रन से मात दे दी है। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया है।हम आपको बता दें कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 4 बार आमने फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई है, जिसमें 3 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली जबकि 1 बार इंग्लैंड को जीत मिली थी।