ENG vs SA: दूसरे T20 में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी 58 रन से मात, सीरीज हुई 1-1 से बराबर
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा T20 मुकाबला गुरुवार को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 58 रन से जीत लिया है इसके साथ ही अब तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 16.4 ओवर में मात्र 149 रन पर ही ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए रीजा रोसो ने 55 गेंदों पर 96 रन बनाए, वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से तबरेज शमसी और आदिल फेहलूकवाया ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।