खेल डेस्क। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के 17 साल लम्बे आईपीएल कॅरियर पर विराम लग गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने संन्यास ले लिया है। आईपीएल के ब्रॉडकास्टर जियो ने दिनेश कार्तिक के संन्यास की पुष्टी की। दिनेश कातिक अपने आईपीएल कॅरियर के अन्तिम मैच में केवल 11 रन ही बना सके। आज हम आपको अपने 17 साल के आईपीएल कॅरियर के 257 मैचों 4842 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

हर महीने कमाते हैं इतनी मोटी रकम
खबरों के अनुसार, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानी लगभग 95 करोड़ रुपए है। उनकी की आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। दिनेश कार्तिक ने विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग से मोटी रकम जमा की है। वह कई ब्रांडों का प्रचार भी करते हैं, जिनके माध्यम से वह अच्छी खासी रकम वसूलते हैं। उनकी मासिक आय 75 लाख और सालाना आय नौ करोड़ रुपए से अधिक है।

दिनेश कार्तिक के पास चेन्नई में आलीशान घर
दिनेश कार्तिक के पास चेन्नई में एक लक्जरी डिजाइनर घर है। इसके अलावा इस क्रिकेटर के पास कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं। आईपीएल के इस संस्करण में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक का कार कलेक्शन काफी छोटा है। उिनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।

PC: espncricinfo

Related News