Tokyo 2020: दीपिका कुमारी के ओलंपिक पदक का सपना हुआ धराशायी, कोरियाई खिलाड़ी अन सान से मिली हार
खेल डेस्क। भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी के ओलंपिक पदक के सपने धराशायी हो गए है क्योंकी वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई है वह दक्षिण कोरिया की अन सान से 6-0 से क्वार्टर फाइनल में हार गई है।
खेल के शुरूआत में ही दीपिका का कुछ खास नहीं कर पायी दीपिका की हरीफ अन सान ने पहले सेट के बाद कई शॉट खराब खेले लेकिन इसमें भी दीपिका लीड बनाने में नाकाम रहीं इसीलिए कोरियन खिलाड़ी अन सान को शायद अपने इस मुकाबले में कुछ ज्यादा परेशानी नहीं आयी।
दीपिका की हरीफ अन सान ने पहले तीन स्ट्राइक के साथ परफेक्ट 10 को हिट किया, इसे 30-27 से जीत लिया। भारत ने अपनी पहली स्ट्राइक पर 7 रनों के साथ पीछे थी। इस तरह से कोरिया की खिलाड़ी को 2-0 की बढ़त मिल गई. दूसरे सेट में दीपिका को 24-26 से हार मिली. इस तरह से अन सान ने 4-0 की बढ़त बना ली. अन सान ने तीसरा सेट 26-24 से जीतकर मुकाबला 6-0 से अपने नाम कर लिया।