ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम में भी भारतीय हॉकी टीम से विशेष उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में हार चुकी है और उन्हें सिल्वर पदक पर संतोष करना पड़ रहा है।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है और 60 से भी अधिक पदक भारतीय टीम को अब तक पूरे कॉमनवेल्थ गेम में मिल चुके हैं इन सबके बीच आज भारतीय टीम का हॉकी का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ हुआ जहां पर भारत को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद भारत को अब स्वर्ण पदक नहीं मिल सका है और रजत पदक पर संतोष करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि पिछले भी कई मौकों पर भारतीय हॉकी टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है वहीं इस बार एक बार फिर हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा और एकतरफा मुकाबले में भारत 7- 0 से फाइनल मुकाबले में हार गया।

वही आपको बता दें कि इसी के साथ-साथ पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की नशीली को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है आपको बता दें कि यह पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ में पहला स्वर्ण पदक है इसके अलावा बैडमिंटन पुलिस बल के फाइनल इवेंट में भी सात्विक साइराज और चंडी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

Related News