CSK vs RR: इन खिलाड़ियों के दम पर मुकाबला जीतकर सीजन से विदा लेना चाहेगी चेन्नई
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 में चेन्नई पिछले 13 मुकाबलों में से मात्र चार मुकाबले जीती है। आज उनका अंतिम मुकाबला राजस्थान रॉयल से होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स आज का मुकाबला जीतकर इस सीजन से विदा लेने की पूरी कोशिश करेगी। आज हम आपको चेन्नई के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे है, जो आज CSK को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
ऋतुराज गायकवाड
पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए ऋतुराज ने 53 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई को जिताने का भरपूर प्रयास करेंगे।
मोईन अली
सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने पिछले मुकाबले में आतिशी पारी खेलते हुए 21 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था। आज के मुकाबले में भी वो अपने आल राउंडर प्रदर्शन से चेन्नई को मैच जिताने की कोशिश करेंगे।
मैथिशा पथिराना
चेन्नई के युवा गेंदबाज मैथीशा ने पिछले मैच में ही पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई को मैच जिता सकते हैं।