Cricket: मोहम्मद शमी के ट्वीट पर भड़के पाकिस्तान के शोएब अख्तर, वीडियो शेयर कर कहा- “उठा कर ले आए”
टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की इंग्लैंड से हार के बाद क्रिकेट के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी दोनों के बीच ट्विटर एक जंग छिड़ गई है। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद 'दिल टूटने' वाली इमोजी साझा की। इस पर मोहम्मद शमी ने कमेंट करते हुए लिखा था ‘it’s call karma’। अख्तर ने भी हर्षा भोगले के एक ट्वीट को “सेंसेबल” बताते हुए कमेंट करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज को जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर अब शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अख्तर ने शमी की आलोचना की है। टी20 विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद, अख्तर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम के साथ क्या गलत हुआ।
"शमी को उठा के लाए अचानक से"
वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यहां तक कहा कि शमी को ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। शोएब अख्तर ने कहा, “भारत को अपनी कप्तानी देखनी होगी। टीम मैनेजमेंट का दोष है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट भ्रमित है, शमी को उठाके ले आए अचानक ही। अच्छा तेज गेंदबाज है, लेकिन बंता नहीं था।”
6 मैच में लिया केवल 6 विकेट
बता दें कि भारत ने सुपर-12 के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। 6 में से 5 मैच जीतकर भारत ग्रुप-2 में टॉप पर था, लेकिन सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर पाने की वजह से वह फाइनल में नहीं पहुंच सका। सेमीफाइनल में शमी ने 39 रन दिए और एक भी विकेट नहीं निकाल सके। पूरे टूर्नामेंट में शमी मात्र 6 विकेट ही हासिल कर पाए।