KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 का लक्ष्य, उमरान मलिक ने लिए 3 विकेट, रसैल का बल्ला भी बोला
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 का 61 वां मैच शनिवार शाम 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सर्वाधिक रन आंद्रे रसैल 49, सैम बिलिंग्स 34, अजिंक्य रहाणे 28 और नीतीश राणा 26 ने बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए कश्मीर गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के तीन विकेट चटकाए। उमरान मलिक के अलावा टी नटराजन, जानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने भी एक-एक विकेट लिया।