Cricket news:विदेशी को टीम इंडिया का कोच नहीं बनाया जाएगा, यह भारतीय बन सकते भारत के कोच
जयपुर।भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जायेंगा और खुद रवि शास्त्री अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते।ऐसे में बीसीसीआई जल्द नए कोच के लिए आवेदन मांग सकता है।ऐसे में अब नए काेच के तौर पर किसी भारतीय को जिम्मेदारी दी जाएगी,क्योंकि विदेशी को टीम इंडिया का कोच नहीं बनाया जाएगा। यह बात सामने आ चुकी है। भारतीय टीम रवि शास्त्री की कोचिंग में विदेशों में भारत का परचम पहराया है। लेकिन टीम अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब हासिल नहीं कर पाई।रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने पर अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान नए काेच बनने की दौड में शामिल हैं।आईपीएल की बात की जाए तो 8 में से 7 टीमों के कोच विदेशी हैं। सिर्फ पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के पास है। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि टीम इंडिया का ‘नया कोच भारतीय होगा। आईपीएल के विपरीत टीम इंडिया का कोचिंग जॉब साल भर का होता है। एक भारतीय कोच के साथ मैनेजमेंट अच्छी तरह काम करता है।’ आईपीएल के सफल विदेशी कोच ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के महेला जयवर्धने टीम इंडिया के कोच बनने के लिए इच्छुक नहीं हैं। पोंटिंग दिल्ली के जबकि जयवर्धने मुंबई के कोच हैं।
टीम इंडिया के विदेशी कोच की बात की जाए तो अब तक जॉन राइट, ग्रेग चैपल, गैरी कर्स्टन और डंकन फ्लेचर को यह जिम्मेदारी मिल चुकी है। हालांकि ग्रेप चैपल का 2 साल का कार्यकाल काफी विवादों में रहा था। इस कारण टीम 2007 वनडे वर्ल्ड कप से जल्द बाहर हो गई थी। इसके बाद कर्स्टन के कार्यकाल में टीम ने एमएस धोनी के नेतृत्व में 2 बड़े खिताब जीते थे।