जयपुर।विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 के प्‍लेऑफ में पहुंच गई है।लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला ​होगा।आपको बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ने की घोषण कर चुके है।विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही इसका ऐलान कर दिया था।

रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली इसकी काफी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह आईपीएल 2021 के इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके है।विराट कोहली के अचानक ही टी20 के दोनों लीग से कप्‍तानी छोड़ने का फैसला करना सभी का आश्चर्य में डाल रहा है।


विराट कोहली ने कप्तानी छोडने का यह बताया कारण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान ने कप्‍तानी छोड़ने के 2 कारण बताए।कोहली ने इसका एक कारण तो वर्कलोड बताया है और इसके अलावा एक कारण यह है कि वह अपनी जिम्‍मेदारियों के प्रति बेईमान नहीं होना चाहते है।विराट कोहली ने बताया है कि अगर वह अपना 120 प्रतिशत नहीं दे सकते हैं तो वह कोई ऐसे व्‍यक्ति नहीं हैं, जो इससे चिपकेंगे और इससे लगाव नहीं है।


पिछले कुछ समय से विराट प्रदर्शन में गिरावट आई थी।इसके अलावा वह भारत को अभी तक कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं दिला पाए हैं और ना ही आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में कामयाब हुए।जिसे लेकर उनकी कप्‍तानी पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।हालांकि विराट ने यह स्पष्ट किया है कि कप्‍तानी से हटने के बाद वह बतौर बल्‍लेबाज टीम में अपना योगदान देते रहेंगे।

Related News