स्पोर्ट्स डेस्क। बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 23 वां मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 186 रन ही बना पाई, जिस कारण उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन की लगातार उनकी पांचवीं हार है। इस मैच से सभी लोगों को आस थी कि मुंबई आज अपना जीत का खाता खोल पाएगी, लेकिन वह इस मैच में भी नाकाम रही। हम आपको बता दें कि पंजाब की इस रोमांचक जीत में कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन,कगिसो रबाडा और ऑडियन स्मिथ की अहम भूमिका रही। मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 रन और शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसके कारण ही पंजाब के 198 का आंकड़ा छू पाई, वही कगिसो रबाडा में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट और ऑडियन स्मिथ ने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

Related News