Coronavirus 2nd Wave: कोरोना की वजह से सचिन तेंडुलकर को कराया गया अस्पताल में भर्ती
भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। शुक्रवार को सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 81,466 नए मामले और 469 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान ऐक्टिव केसों की संख्या भी एक बार फिर 6 लाख के पार हो गई।
एक बड़ी खबर आपको बता दें कि सचिन तेंडुलकर बीते 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था। लेकिन अब सचिन तेंडुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने लोगों से अपना ध्यान रखने और घर रहने की अपील की है।
वही अब महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे आज अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ही देश में एक बार फिर ऐक्टिव केसों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है।