इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर का भाई आंतकी गतिविधियों में लिप्त
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम को छह दिसम्बर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज शुरू होने से पूर्व ही टीम का एक अहम सदस्य चर्चाओं में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के अहम सदस्य उस्मान ख्वाजा के भाई अर्शकान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया की काउंटर टैरेरिज्म पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उस्मान के भाई पर आरोप है कि उन्होंने एक फर्जी सूची जारी की। इस सूची में उन लोगों के नाम जारी किए गए थे जो आतंकियों के निशाने पर थे। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कन टर्नबुल का नाम भी शामिल था।
पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अर्शकान को सिडनी से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि अर्शकान की गिरफ्तारी न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर मिले दस्तावेज के आधार पर की गई है।
इसमें आतंकवादी साजिश और उनकी हिट लिस्ट शामिल थी। साथ ही साथ 39 साल के अर्शकान पर जाली दस्तावेज बनाकर न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के भी आरोप है। दस्तावेजों में आतंकी हमले की योजना थी।