खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के पैरा-एथलीट भारत का नाम खूब रोशन कर रहे हैं। हालही में भारतीय पैरा एथलीट शरद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक टी-42 ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

लेकिन हालही में एथलीट शरद कुमार ने खुलासा किया है की वह पैरालिंपिक खेलों के फाइनल से अपना नाम वापस लेने वाले थे वह ऐसा इसलिए कर रहे थे क्योंकी जब वह अभ्यास कर रहे थे तो इस दौरान उनके चोट लग गई थी जिसके बाद वह काफी ज्यादा परेशान हो गए थे।

इसके बाद उन्होंने रोते हुए अपने परिवार जनों को फोन किया और अपने परिवार से बात की तो उनके पिता ने उनसे कहा की तुम अपने मन को शांत करो और भगवद गीता का पाठ करो जिसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया और अगले दिन उंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। गौरतलब है की शरद को दो वर्ष की उम्र में पोलियो की नकली खुराक दिए जाने से उनके बायें पैर में लकवा मार गया था।

Related News