स्पोर्ट्स डेस्क। मुक्केबाजी के मक्का कहे जाने वाले अमेरिका में भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह का जलवा उनके फैंस को जल्द ही देखने को मिलेगा। जी हाँ, 33 साल के विजेंद्र ने हाल ही में जाने-माने मुक्केबाजी प्रमोटर बॉब एरम के साथ कई वर्ष का करार किया था। जिसके तहत वे अब बॉब एरम के टॉप रैंक बैनर तले अगले साल अमेरिका में अपनी मुक्केबाजी की शुरुआत करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे विजेंद्र ने अभी तक अपने प्रोफेशनल करियर में 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सभी में उन्होंने जीत हासिल की हैं। प्रोफेशनल मुक्केबाजी में आने से पहले विजेंद्र भारत के ओलम्पिक पदक विजेता भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर के 10 मुकाबलों में से 9 भारत और एक इंग्लैंड में लड़ा हैं। सुपर मिडलवेट मुक्केबाज विजेन्दर जल्द ही अमेरिका में अपने मुक्के बरसायेंगे।

विजेन्दर ने गुरुवार को कहा, मेरा यह मुकाबला 2019 में फरवरी के आखिर या मार्च के शुरू में होगा। हालांकि अभी तक इस मुकाबले की तारीख तय नहीं हुई हैं। लेकिन इतना तय है कि यह मुकाबला फरवरी-मार्च में होगा। तीन बार के ओलंपियन रह चुके विजेंद्र ने मुक्केबाजी का मक्का अमेरिका में खेलना अपना सपना बताया और कहा कि, मेरा यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा हैं। यह मुकाबला अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध मेडिसन स्क्वेयर में होगा।

Related News