NZ Cricket Award: बोल्ट और डिवाइन साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटर बने
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड में हर साल खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाता है। हाल ही में साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटरो को चुना गया है, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने बाजी मार ली है। बता दे की न्यूजीलैंड क्रिकेट के सालाना पुरस्कारों में इन दोनों को यह पुरस्कार दिया गया है। गौरतलब है कि यूएई में पिछले साल आयोजित किए गए T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट चटकाए थे, साथ ही फाइनल मुकाबले में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इस कारण उन्हें टी20 श्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया, वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम की सोफी डिवाइन ने यह पुरस्कार लगातार दूसरे साल भी जीता।