क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन के बाद सौरव गांगुली की जीवनी पर बायोपिक बनने की खबर आ रही है. सौरव गांगुली इंडियन क्रिकेट कैप्टन रह चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट के बोर्ड ऑफ कंट्रोल के प्रेसिडेंट सौरव ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भी भर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह बड़े बजट की फिल्म हो सकती है. 200 से 250 करोड़ के बजट में यह फिल्म बनेगी.

न्यूज 18 बांगला संग इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके जीवन पर बायोपिक बन रही है. सौरव ने कहा, "हां, मैंने बायोपिक बनाने के लिए हामी भर दी है. यह हिंदी में होगी, लेकिन मेरे लिए अभी डारेक्टर के नाम की घोषणा करना ठीक नहीं. सभी चीजें जब फाइनल हो जाएंगी तो हम इसके बारे में फैन्स को और जानकारी देंगे."

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. प्रोडक्शन हाउस भी सौरव से कई बार मिल चुका है. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि प्रोडक्शन हाउस ने लीड रोल के लिए एक्टर का नाम भी तय कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर का नाम इसके लिए प्रायॉरिटी पर हैं, लेकिन दो और एक्टर्स को इस रोल के लिए सोचा जा रहा है. हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.

Related News