अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया में बडा बदलाव, तीन बड़े बल्लेबाज बाहर,ऋषभ पंत बने कप्तान
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन एक बड़ा अपडेट सामने आया है
टीम के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे.
बता दें कि इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही आराम दिया गया है. राहुल के चोटिल होने से भारत के टॉप-3 प्लेयर टीम से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.