इंटरनेट डेस्क। दिनेश चंडीमल श्रीलंका टीम के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज है। श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लंका टीम को कई अहम मुकाबलों में टीम को विजयी बनाने में अहम योगदान दिया है।

लेकिन फिलहाल इस ​श्रीलंकाई खिलाड़ी पर सकंट के बादल छा गए है। श्रीलंका के इस दिग्गज कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे पर बॉल टेंपरिंग के कारण परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

आईसीसी ने वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल, कोच चंदिका हाथुरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिंघा को चार वन-डे और दो टेस्ट मैचों के लिए संस्पेंड कर दिया है।

श्रीलंका का ये शानदार कप्तान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले चार वनडे और दोनों टेस्ट से बाहर रहेगा। इन तीनों को 19 जून को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.3.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके कारण तीनों को बाहर बैठना पड़ेगा।

Related News