Eliminator 1st RCB vs LSG: एलिमिनेटर में भिड़ेगी बेंगलुरु और लखनऊ, ये खिलाड़ी जीता सकते हैं LSG को मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का आज पहला एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स की बल्लेबाजी बहुत मजबूत मानी जा रही है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी में मजबूती दिखाई दे रही है। आज हम आपको लखनऊ के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज LSG को मुकाबला जिताने के लिए मैच विनिंग परफॉर्मर्स करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक
पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक ने 140 रन जड़े थे। आज के मुकाबले में भी डी कॉक अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन लखनऊ को मुकाबला जिताने के लिए कर सकते हैं।
के एल राहुल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 68 रन का योगदान दिया था और टीम को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में वो अपनी कप्तानी पारी से लखनऊ को मैच जिता सकते हैं।
मोहसिन खान
लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन खान ने पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में वो अपनी घातक गेंदबाजी से बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं।