दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 91वें एनुअल जेनरल मीटिंग का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा और इसी दिन बोर्ड के पांच पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। ये भी उसी दिन तय किया जाएगा की आइसीसी में भारत का प्रतिनिधि कौन होगा । बीसीसीआइ के 91वें बैठक का आयोजन इस बार मुंबई में किया जाएगा।


इस चुनाव के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिन पांच पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे उनमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरर शामिल हैं।

सौरव गांगुली बीसीसीआइ अध्यक्ष और जय शाह बीसीसीआइ सचिव के पद पर अगले तीन साल तक बने रह सकते हैं। कोर्ट के इस फैसले के पहले बीसीसीआइ या राज्य क्रिकेट बोर्ड में पद पर रहने वाले कोई भी व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद दोबारा किसी पद पर तब तक नहीं बैठ सकता, जब तक कि वह तीन साल का ब्रेक नहीं ले ले। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर 2022 को दिए अपने आदेश में बीसीसीआइ को अपने संविधान में संशोधन करने की मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बीसीसीआइ के किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहना संभव होगा।


Related News