Avesh Khan ने 5 गेंद में 3 विकेट लिए, भारतीय टीम को चौथे टी20 में 82 रन से दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिलाई
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहे आवेश खान चौथे मुकाबले में छा गए। उन्होंने राजकोट में हुए इस मुकाबले में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके लिये अपने स्पैल का तीसरा ओवर यादगार रहा, जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। मैच के बाद उन्होंने यह कामयाबी अपने पिता को समर्पित की।
आवेश ने विकेट चटकाने की शुरुआत ड्वेन प्रेटोरियस के साथ की, जो उनकी गेंद पर पंत के हाथों लपके जाने से पहले खात भी नहीं खोल सके। फिर उन्होंने वॉन डेर डुसेन को गायकवाड़ के हाथ लपकवाया, तो यहां उन्होंने अगली चार गेंदों के भीतर दो, पांच गेंदों के भीतर तीन विकेट चटकाए।
आवेश खान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. आज मेरे पिता का जन्मदिन है और मैं यह कामयाबी उन्हें समर्पित करना चाहूंगा।' आवेश खान ने राजकोट में अपनी गेंदबाजी प्लान को भी साझा किया। उन्होंने कहा, 'प्लान यह था कि गेंद को सीधी रखी जाए और स्टम्प टू स्टम्प गेंद फेंकी जाए। '