AUSvIND:राष्ट्रगान के दौरान क्यों रोते दिखे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जानिए सच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि उनके पिता उन्हें भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे इसलिए राष्ट्रगान के दौरान उन्हें अपने पिता की याद आ गयी और वह भावुक हो गए।
सिराज ने सिडनी टेस्ट में पहले दिन के खेल के बाद नवदीप सैनी के साथ जोड़ी को लेकर कहा, ‘‘मैंने और सैनी ने इंडिया ए की ओर से काफी मैच साथ में खेले हैं इसलिए हम दोनों के बीच तालमेल बहुत ही बेहतर है।
सिराज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज का संयम रखना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और अलग-अलग मैचों में पिच अलग-अलग होती है इसलिए गेंदबाज को इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि एक जगह पर अधिक से अधिक गेंद डालकर बल्लेबाज को परेशान किया जाए और उस पर दबाव बनाया जाये।