खेल डेस्क। इन दिनों कुश्ती में विश्व चैंपियनशिप की तैयारियां बड़ी ही जोर शोर से चल रही हैं जिसको लेकर एक खबर सामने आ रही है विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट की टीम का चयन शुरू कर दिया है यह टूर्नामेंट नॉर्वे के ओस्लो में होने जा रहा है जिसका हिस्सा रवि दहिया नहीं होंगे रवि दहिया ने बताया अगले हफ्ते होने वाले चयन ट्रायल के लिए वह इस समय तैयार नहीं है।

रवि दहिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि, ' इस समय उनकी तैयारी नहीं है और बिना तैयारी के वह मैट पर उतरना नहीं चाहते हैं क्योंकी बिना अभ्यास के मैट पर उतरने का कोई फायदा नहीं है इसलिए में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगा।

Related News