खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपने अन्तिम टेस्ट मैच में शानदार विदाई मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद कर डेविड वार्नर ने शानदार तोहफा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ ये सीरज 3-0 से अपने नाम की है।

सिडनी टेस्ट जीतने के लिए कंगारू टीम को 130 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों के दम पर आसानी से हासिल किया। डेविड वार्नर ने टेस्ट कॅरियर की अन्तिम पारी में 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने केवल 75 गेंंदों का समाना करते हुए सात चौके लगाए। वार्नर ने केवल 56 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।

आखिरी टेस्ट इनिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान ने डेविड वार्नर को पवेलियन की राह दिखाई। इस पारी में मार्नस लाबुशेन 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तो खाता भी नहीं खोल सके।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News