AUS vs NZ: तीसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 268 का टारगेट, स्मिथ ने जड़ा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पिछले दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जीत चुकी है। रविवार को सुबह 9:50 बजे इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 267 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 105, मार्नस लाबुशेन ने 52 और एलेक्स केरी ने 42 रन की यादगार पारी खेली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बौल्ट ने 2 विकेट और टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन व मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।