एशिया कप: सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2018 में ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें सुपर 4 मुकाबलों पर हैं। टीम इंडिया सुपर 4 मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। सुपर 4 में आज टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। जिसे किसी भी स्तिथि में कमजोर नहीं आंका जा सकता हैं। एक नजर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर ...
टॉप ऑर्डर: ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने हांगकांग के खिलाफ शतक और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 46 रन बनाये। वही दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ कर अपनी फॉर्म दर्शा दी हैं। वही बात करें तीसरे नंबर पर तो अंबाती रायडू और चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक की जगह पक्की मानी जा रही हैं। पांचवें नंबर पर एम एस धोनी और छठे नंबर पर केदार जाधव का नाम तय हैं।
ऑलराउंडर: मौजूदा समय में टीम के प्रमुख ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया हैं। उनकी जगह पर टूर्नामेंट के लिए सीनियर ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को बुलाया गया हैं। आज के मैच में उनकी जगह पक्की दिखाई दे रही हैं। वैसे भी जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से अपनी फॉर्म दर्शा दी थी।
गेंदबाजी: टीम इंडिआ की गेंदबाजी में बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखाई देती। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वही स्पिन अटैक की बात करें तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी भी जोरदार चल रही हैं। तो इस क्रम में बदलाव नहीं होगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
पाठकों हमारे स्पोर्ट्स चैनल पर आपका स्वागत हैं। स्पोर्ट्स जगत की लेटेस्ट और हर एक बेहतरीन खबर को तुरंत पढ़ने के लिए इस चैनल को फॉलो करें।