खेल डेस्क। अगले साल एशिया कप का आयोजना होना है। इसको लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि एशिया कप 2025 का फॉर्मेट बदल जाएगा। खबरों की मानें तो एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता रहा है, लेकिन एशिया कप 2025 वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

खबरों के अनुसार, इस टूर्नामेंट की मेजबानी ओमान और संयुक्त अरब अमीरात को मिल सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, एशिया कप 2025 का फॉर्मेट बदलना तकरीबन तय है। इसके तहत अगले साल ये टूर्नामेंट वनडे की बजाय टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

गौरलतब है कि भारतीय टीम ने सर्वाधिक आठ बार एशिया कप जीता है। एशिया कप 2023 का खिताब भी टीम इंडिया ने ही जीता है। भारतीय टीम ने ये खिताब श्रीलंका को हराकर जीता था। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त देकर आठवीं बार एशिया कप जीता था।

PC: currentaffairs

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News