खेल डेस्क। भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को रांची में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में 5 विकेट से शिकस्त देकर इस शृंखला पर कब्जा कर लिया है। रांची टेस्ट मैच में मिली जीत से रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। ये मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।

रांची टेस्ट में मिली जीत से रोहित शर्मा टीम इंडिया के संयुक्त रूप से पांचवें सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 15 टेस्ट में 9वीं जीत हासिल की है। राहुल द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में भारत को 25 टेस्ट में से आठ में जीत दिलाई थी।

रोहित ने अब इस मामले में मंसूर अली खान पटौदी और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पटौदी ने 40 टेस्ट में 9 और गावस्कर ने 47 टेस्ट में 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थे।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News