खेल मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की, इस बार पांच प्लेयर्स को राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया, इस साल खेल रत्न पाने वाले पांच खिलाड़ियों में स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं।

मंत्रालय ने साक्षी और मीराबाई को अर्जुन अवॉर्ड ना देने के पीछे तर्क दिया कि ये लोग पहले ही 2016 और 2018 में खेल रत्न जीत चुकी हैं, खेल रत्न भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है, ऐसे में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड देना सही नहीं होगा। लेकिन साक्षी मलिक को यह तर्क पसंद नहीं आया। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को चिट्ठी लिखकर दो सवालों के जवाब मांगे हैं,

‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय खेल मंत्री किरण रिजिजू जी. मुझे खेल रत्न से सम्मानित किया गया है, मुझे इस बात का गर्व है, हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह सारे पुरस्कार अपने नाम करे,खिलाड़ी इसके लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं। मेरा भी सपना है कि मेरे नाम के आगे अर्जुन पुरस्कार विजेता लगे,मैं ऐसा और कौन सा पदक देश के लिए लेकर आऊं कि मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाए, या इस कुश्ती जीवन में मुझे कभी यह पुरस्कार जीतने का सौभाग्य ही नहीं मिलेगा?’


Related News