1st T20, IRE vs IND: भारत ने आयरलैंड को दी 7 विकेट से मात, हुड्डा ने बनाये 47 रन
स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले को 12/12 ओवर का कर दिया गया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने मात्र 9.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए, वहीं आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे भारतीय गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया।