पति Virat Kohli से कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं Anushka Sharma, बताया कैसा होता है उनका रिएक्शन
अगर कोई सेलिब्रिटी कपल जो हमेशा लाइम लाइट में रहता है तो वो है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। दोनों बेबी गर्ल होने के बाद से और भी सुर्खियों में आ गए हैं। अनुष्का शर्मा ने जनवरी में वामिका को जन्म दिया था। अभी तक इन्होने अपनी बेटी की कोई फोटो पोस्ट नहीं की है।
वामिका से साफ है कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है।
साल 2019 में वोग मैगजीन से बात करते हुए अनुष्का ने एक खुलासा किया था। जब पूछा गया कि क्या वह विराट के कपड़े पहनती है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं विराट की वॉडरोब से कई कपड़े लेती हूं, खासकर उसकी टी-शर्ट्स। कई बार मैं उसकी जैकेट भी पहनती हूं। मैं ऐसा इसलिए भी करती हूं क्योंकि वह मुझे वे कपड़े पहने देख काफी खुश होता है।
बीते दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर में कोई नौकर नहीं है।
उन्होंने बताया, 'विराट कोहली के घर पर कोई नौकर नहीं हैं। जब भी कोई उनके घर पर जाता है, तो वो दोनों खुद अपने हाथों से खाना सर्व करते हैं।