Ambhati रायुडू ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली 156 रन की शानदार पारी तो तिलक वर्मा ने नाबाद ठोक डालें 132 रन
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलिट ग्रुप ए के राउंड 1 के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवर में 3 विकेट पर 360 रन बना डाले। रायुडू और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की मजबूत शतकीय साझेदारी भी हुई। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित रायुडु ने एक तरफ जहां 150 रन से भी ज्यादा की पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने भी नाबाद शतकीय पारी जमा दी।
रोहित रायुडू ने बनाए 156 रन तो तिलक के बल्ले से निकली नाबाद 132 रन की पारी
इस मैच में हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने कप्तान तन्मय अग्रवाल और रोहित रायुडू उतरे। दोनों के बीच 29 रन की पार्टनरशिप हुई ही थी कि कप्तान तन्मय 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे और रायुडू व वर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। इसके बाद रोहित रायुडू आउट हो गए उस वक्त टीम का स्कोर उस वक्त दो विकेट पर 142 रन था। रोहित ने आउट होने तक 144 गेंदों पर 156 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 छक्के और 12 चौकों भी लगाए।
वहीं इसके बाद तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने चौथे विकेट के लिए मिकिल जयसवाल के साथ मिलकर 132 रन की जबरदस्त साझेदारी की, लेकिन जयसवाल 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल बुद्धि ने 14 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने 106 गेंदों पर 3 छक्के व 10 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 124.53 का रहा।