IPL नीलामी से पहले अम्बानी का बड़ा बयान ,कहा-इस ओपनर को टीम में करूँगा शामिल ताकि रोहित...
IPL-2020 को लेकर धीरे धीरे खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा रही है। आईपीएल-2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में ऑक्शन होना है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात करती है।बात करे टीम मुंबई इंडियंस की तो आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चौथा खिताब जीतने वाले कोर ग्रुप को अपने साथ बनाए रखा है, जबकि उसने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इस बार युवराज को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है।
मुंबई इंडियंस ने इवन लुईस को टीम से बाहर कर बहुत बड़ा फैसला लिया है। लेकिन अब सवाल ये है कि लुईस ओपनिंग की जिम्मेदारी सँभालते थे ऐसे में अब रोहित के साथ कौन होगा दूसरा ओपनर तो आकाश अम्बानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास दूसरा ऑप्शन है।
आकाश अम्बानी ने कहा की ईशान किशन भी ओपनिंग करते है और सूर्यकुमार ओपनर हैं फिर भी हम आईपीएल नीलामी में इस बात का ध्यान रखेंगे। उनसे जब पूछा गया कि ओपनर के लिए नीलामी में पहला पसंद कौन होगा तो उन्होंने कहा की हम मुनरो को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे ताकि रोहित के ऊपर से प्रेसर हट सके।