विश्व कप 2019 के खिताब को जीतने में नाकामयाब रही टीम इंडिया में अब बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए फिर से नए कोच की खोज शुरू कर दी है। हाल ही में BCCI मुख्य कोच पद के लिए आवेदन जारी की है। BCCI ने टीम इंडिया के अगले कोच के चयन का जिम्मा कपिल देव की अगुआई वाली तदर्थ समिति को सौंपा है।


वैसे आपको बात दे कि BCCI साफ़ कह दिया है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बार टीम इंडिया के हेड कोच को चुनने को लेकर अपनी राय तक नहीं दे पाएंगे। पिछली बार जब अनिल कुंबले ने टीम इंडिया हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था तो विराट कोहली ने नए कोच को तय करने में दखल दिया था। लेकिन अब BCCI कोहली से यह अधिकार ले लिया है।


रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल विश्व कप 2019 तक ही था, लेकिन बोर्ड ने उनके इसे बढ़ाकर वेस्टइंडीज दौरे तक कर दिया है। जबकि सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ बढ़ा दिया गया है। 3 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन सभी का कार्यकाल बढ़ाया है।

Related News