संन्यास लेने के बाद ये 4 क्रिकेटर की ज़िन्दगी हुई बर्बाद, अब करते है ये काम
आज के समय में क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स पर जमकर पैसों की बरसात होती है। पहले का वो समय अलग था जब क्रिकेटर्स को इतने पैसे नहीं मिलते थे। वैसे आपने कभी सोचा है क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद क्रिकेटर्स क्या करते है। चलिए जानते है आज ,वैसे कई पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं,जिन्हें संन्यास के बाद पैसों की तंगी झेलनी पड़ी। ऐसे में उन्होंने अलग-अलग काम किए लेकिन बहुत से ऐसे क्रिकेटर्स है जो संन्यास लेने के बाद उनकी ज़िन्दगी बर्बाद हो गयी।
1.क्रिस केर्न्स: 90 के दशक के शानदार ऑलराउंडर में से एक क्रिस केर्न्स को क्रिकेट से दूर होने के बाद बहुत बुरे दिन देखने पड़े। परिवार को पालने के लिए उन्हें ट्रक ड्राइवर से साथ-साथ बस शेल्टर पर सफाई करने की नौकरी करनी पड़ी।
2. क्रिस हैरिस: ऑलराउंडर क्रिस हैरिस न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन क्रिकेटर में से एक थे। लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनके दिन अच्छे नहीं रहे। अपने परिवार के पालन पोषण के लिए उन्हें एक कंपनी में आर्थोपेडिक उपकरणों की ब्रिकी का काम करना पड़ा।
3. अरशद खान: अरशद खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्ट औऱ 8 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन रिटायरसमेंट के बाद उन्होंने बहुत बुरे दिन देखे। अरशद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कैब ड्राइवर का काम करते हैं।
4. क्रिस लुईस: क्रिस लुईस को कई लोग इंग्लैंड का दूसरा इयान बॉथम कहते थे। उन्होंने इंग्लिश की टीम के लिए 32 टेस्ट औऱ 53 वनडे मैच खेले। क्रिकेट के बाद वह ड्रग्स तस्करी करने लगे। 2009 में वह अपने बैग में लिक्विड कोकीन के साथ पकड़े गए,जिसके बा उन्होंने 13 साल की सजा सुनाई गई।